तुम्हरी सबसे अच्छी टीचर तुम्हारी ही गलतियां है | समस्याओं पर फोकस करोगे तो 'लक्ष्य' दूर हो जाएगा, तुम 'लक्ष्य' पर फोकस करो ताकि समस्याएं....... | तुम्हरी सबसे अच्छी टीचर तुम्हारी ही गलतियां है |

Sunday, February 26, 2017

थाइराइड ग्रन्थि

थाइराइड ग्रन्थि
यह ग्रन्थि गले में श्वास नली के पास होती है यह
शरीर की सबसे बड़ी अंतरस्त्रावी ग्रन्थि है। इसकी
आकृति एच होती है। इसके द्वारा थाइराॅक्सीन
हार्मोन स्त्रावित होता है। ये भोजन के
आक्सीकरण व उपापचय की दर को नियंत्रित
करता है। कम स्त्रवण से गलगण्ड रोग हो जाता है।
इसके कम स्त्रवण से बच्चों में क्रिटिनिज्म रोग व
वयस्क में मिक्सिडीया रोग हो जाता है।
अधिकता से ग्लुनर रोग, नेत्रोन्सेधी गलगण्ड रोग
हो जाता है।

No comments:

Post a Comment